एटा, फरवरी 7 -- राजकीय कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी पंडाल में शुक्रवार दोपहर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के 11 विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और चित्र बनाकर अपनी कल्पनाएं प्रदर्शित की। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूलों के कक्षा 02 से 05 तक के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने पसंदीदा कार्टून नेटवर्क जैसे छोटा भीम, डोरेमौन, मिकी माउस, डोडो, टॉम एंड जैरी, औगी आदि बनाकर अपनी कल्पनाओं को कागज पर उकेरा। कक्षा 06 से कक्षा 08 तक के बच्चों ने जीवों पर दया करो, दूसरे की सहायता एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा 09 से कक्षा 11 तक के बच्चों ने प्राकृतिक वातावरण और इसके संरक्षण से संबंधित एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। चित्रकला प्रतियोग...