कोडरमा, नवम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । ग्रिजली पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग ग्रिजली किड्स में गुरुवार को अल्फ़ाबेट थीम पर आधारित रैंपवॉक शो का आयोजन किया गया। प्राचार्या निरजा ने कहा कि अल्फाबेट केवल अक्षर नहीं, बल्कि सीखने की पहली सीढ़ी हैं। . हर अक्षर बच्चों के ज्ञान का नया दरवाज़ा खोलता है। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा बच्चों का रैंपवॉक, जिसमें वे अपने-अपने अल्फाबेट से जुड़े प्रॉप्स और थीम वेशभूषा में मंच पर उतरे। उनकी मासूम अदाओं, आत्मविश्वास भरी चाल और रंगीन परिधानों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। प्रत्येक बच्चा अपने अक्षर का सजीव प्रतिनिधित्व करता दिखा। अंत में सभी बच्चों ने मिलकर अल्फाबेट सॉन्ग पर मनमोहक डांस किया। शिक्षिकाओं ने पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्त...