गया, अप्रैल 17 -- आरपीएफ की टीम ने नन्हें फरिश्ते के तहत गया जंक्शन, कोडरमा स्टेशन सहित पूर्व मध्य रेलवे में वर्ष 2024-25 के तहत 1 हजार 954 बच्चे को रेस्क्यू किया। इसमें 1 हजार 407 बालक व 527 बालिकाएं शामिल हैं। पिछले वर्ष 2023-24 में 1123 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था। इसमें 437 बालिकाएं शामिल थीं। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार के नेतृत्व में स्टेशन क्षेत्र व ट्रेनों में आरपीएफ टीम की कार्रवाई में यह उपलब्धि हुई है। इसी तरह मानव तस्करी मामले में 534 बच्चे को मुक्त कराए गए। इसमें 153 मानव तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। ऑपरेशन अमानत के तहत की गई कार्रवाई में 2 हजार 248 मामले में 3 करोड़, 5 लाख 83 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति को यात्रियों को वापस लौटाया गया। जीवन रक्षक के तहत ट्रेन की चपेट में आ...