भोपाल, फरवरी 4 -- मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क आज फिर नन्हें चीता शावकों की किलकारियों से गूंज उठा। मादा चीता वीरा ने आज दो शावकों को जन्म दिया है। सीएम मोहन यादव ने हर्ष जताते हुए कहा कि उन्हें यह मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है, मध्यप्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत है। सीएम ने अपने एक्स हैंडल से शावकों की तस्वीरें भी साझा की हैं। सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। आज मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है, मध्यप्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत है एवं प्रदेशवासियों को इन नन्हें शावकों के आगमन पर हार्दिक बधाई प्रेषित करता हूं। सीएम ने आगे लिखा कि प्रोजेक...