नई दिल्ली, जून 24 -- काजोल और शाहरुख खान के बीच पुरानी दोस्ती है। अपनी अपकमिंग फिल्म मां के प्रमोशंस के दौरान उन्होंने सुहाना का बचपन याद किया। काजोल ने बताया कि सुहाना जब बहुत छोटी थीं तो शाहरुख उन्हें कभी खुशी कभी गम के सेट पर लेकर आए थे। रीसेंटली जब वह सुहाना से मिलीं और साड़ी पहने देखा तो पुरानी यादों में खो गईं।जब देखी पुरानी तस्वीरें काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। दोनों के बीच ऑफस्क्रीन भी काफी अच्छी दोस्ती दिखती है। अपनी फिल्म मां के प्रमोशंस के दौरान काजोल कुछ पुरानी तस्वीरें देख रही थीं तो शाहरुख के बच्चों के बचपन को भी याद किया। टाइम्स नाऊ के एक इंटरव्यू में काजोल पहले अपनी मेहंदी की तस्वीर देखती हैं। इसमें शाहरुख और गौरी भी आए थे। काजोल बोलती हैं, 'यह बहुत प्यारी तस्वीर है, ये मेरी मेहंदी है। मुझे याद ...