पिथौरागढ़, सितम्बर 26 -- सीमांत में नन्ही परी को इंसाफ दिलाने को लेकर चल रहा आंदोलन अब उग्र होते जा रहा है। कैंडल मार्च, विरोध-प्रदर्शन के साथ ही आमजन मशाल लेकर सड़क पर उतर रहे हैं। शुक्रवार को लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाल सरकार से नन्ही परी के लिए इंसाफ मांगा। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कलक्ट्रेट परिसर में घुसने से रोकने की कोशिश तो जबरन लोग गेट खोलकर अंदर घुस गए। नगर के रामलीला मैदान सदर में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ ही युवतियां, असम राइफल्स के पूर्व सैनिक, आमजन एकत्र हुए। इस दौरान यहां हुई सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मासूम के साथ हैवानियत करने वाले खुलेआम घुम रहे हैं। 11 साल के लंबे इंतजार के बावजूद नन्ही परी के दोषियों को सजा नहीं हो सकी है। कहा कि अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। नन्ही परी पूरे देश की बेटी है, जब तक उसे...