हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- महिला कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज परिसर से एसडीएम कोर्ट तक निकाली रैली आक्रोश: हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नन्ही परी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ शनिवार को महिला कॉलेज की छात्राओं ने आवाज बुलंद की। छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से एसडीएम कोर्ट तक रैली निकाली। इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि नन्ही परी के साथ हुई घटना समाज के लिए कलंक है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जो दोषी साक्ष्य के अभाव में रिहा हुए हैं। उसके लिए सरकार को फिर से कड़ी पैरवी करनी चाहिए। रैली के दौरान उन्होंने नन्ही परी को न्याय दो, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो जैसे नारे लगाए। एसडीएम कोर्ट में छात्राओं ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। छात्राओं ने तहसीलदार मनीषा बिष...