रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- खटीमा, संवाददाता। हल्द्वानी में नन्ही परी के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर शनिवार शाम देवरी गांव में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च पानी की टंकी से बाबा दरियानाथ मंदिर तक निकाला गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नन्ही परी के साथ दरिंदगी करने वाले हत्यारे को फांसी की सजा से कम नहीं मिलनी चाहिए। उनका कहना था कि अगर हत्यारा आजाद घूमता रहा तो समाज में गलत संदेश जाएगा और महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। मार्च में विधायक की पत्नी कविता कापड़ी, गांगी जिला पंचायत सदस्य रिता कफलिया, हेमलता बसेड़ा, मनोज बसेड़ा, चंचल कन्याल, नवीन जोशी, सुरेंद्र मौर्य, रमेश, विनोद चंद, कुंदन चंद, प्रदीप कुमार, मंजीत प्रसाद, मीना, गंगा चंद, पूजा चंद, पायल चंद, विजय चंद, संतोष चंद, ख...