हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- हल्द्वानी। 11 साल पहले हल्द्वानी में हुए जघन्य नन्ही कली हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। अब पुलिस इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुर्नयाचिका दायर करने के लिए रिपोर्ट बनाकर तैयार कर रही है। काठगोदाम थाने से एक अधिकारी ने मामले में रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजी है। जिसमें पुलिस की कई कमियों पर बिंदुवार प्रकाश डाला गया है। जिसमें बताया गया है कि पुलिस ने साक्ष्यों को कड़ी से नहीं जोड़ा। कहा कि घटना की सबसे पहले सूचना निखिल चंद नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दी, लेकिन उसे ही गवाह बनाने से पुलिस चूक गई। दावा है कि निखिल ही गवाह के रूप में सबसे बड़ा लिंक एविडेंस हो सकता था। पुलिस को घटनास्थल से कोई खून के धब्बे नहीं मिले, जबकि मृतका की मृत्यु अत्यधिक रक्तश्राव से होना पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया। मुख्य आरोप...