नई दिल्ली, जून 28 -- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जब कभी गोरखपुर में होते हैं तो सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत लोगों की फरियादें जरूर सुनते हैं। शनिवार की सुबह भी उन्होंने जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम योगी कुर्सी पर बैठे एक-एक फरियादी के पास गए। इसी दौरान उनकी नजर अपनी मां की गोद में बैठी नन्हीं सी बच्ची पर पड़ी। बच्ची की मां ने उसका हाल बताया और इलाज में मदद की बात की। बच्ची और उसके परिवार की तकलीफ सुन सीएम योगी भावुक हो गए। उन्होंने मां को भरोसा दिलाया कि सरकार बच्ची का अच्छे से अच्छा इलाज कराएगी। यही नहीं महिला और उसके परिवार के लिए आवास की व्यवस्था भी कराई जाएगी। इस दौरान वह मां की गोद में बैठी बच्ची को खूब दुलारते भी रहे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बच्ची के इलाज और आवास...