भागलपुर, मई 18 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में परिसर में शनिवार को दुल्हन सी सजी कार लेबर वार्ड के सामने आकर रुकी। कार पर फूलों की साज-सज्जा के साथ बड़े ही आकर्षक ढंग से ए लिखा गया था। वहां मौजूद लोग कौतूहलवश इसे देखने लगे। शादी-बारात जैसी सजी कार के बारे में जब लोगों ने चालक से पूछा तो उसने बताया कि यह गाड़ी नवजात बच्ची को लेने आई है। थोड़ी ही देर में अस्पताल के लेबर रूम से एक महिला नवजात बच्ची के साथ बाहर निकली। बताया गया कि श्रीपुर निवासी नीतीश कुमार की पत्नी अभिलाषा कुमारी ने एक पुत्री को जन्म दिया। बेटी के जन्म पर पिता नीतीश कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 24 घंटे बाद अस्पताल से जच्चा-बच्चा को छुट्टी मिली तो परिवार वालों ने उन्हें लेने के लिए विशेष तैयारी की। नवजात बच्ची को घर लाने के लिए दुल्हन सी सजी गाड़ी अ...