लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र के पहले दिन जिला महिला चिकित्सालय और कलक्ट्रेट सभागार11 नवजन्मी बेटियों के कन्या जन्मोत्सव के साथ मिशन शक्ति 5.0 का जनपद स्तर पर भव्य शुभारंभ हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने नवजात बेटियों का जन्मोत्सव मनाया। उन्होंने माताओं का टीका कर माला पहनाई और उन्हें बेबी केयर किट, मिष्ठान, बधाई पत्र और सीएसआर किट प्रदान की। वितरित बेबी केयर किट में बेबी शैम्पू, बेबी सोप, बेबी पाउडर, बेबी मसाज ऑयल, बेबी लोशन सहित अन्य सामग्री शामिल थी। सीएसआर किट में छाता, टॉर्च मय बैट्री, सेनेटरी पैड, 2 लीटर पानी की बोतल और मच्छरदानी दी गई। इस दौरान सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, सीएमएस डॉ. अमित कुमार गुप्ता और डीपीओ लवकुश भार्गव भी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि हमारे समाज में नारी शक्ति को हमेशा पूजा जाता है। आज हम सौभाग्यशाली हैं कि...