रामगढ़, अगस्त 18 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कोयलांचल भुरकुंडा और भदानीनगर क्षेत्र में विविध सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस पावन अवसर पर बच्चों को श्रीकृष्ण के रूप में सजाया गया, जो पूरे दिन बाजार और स्कूल परिसर में आकर्षण का केंद्र बने रहे। इन्हीं में से एक खास नाम रहा दो वर्षीय आदर्श, जिसने श्रीकृष्ण के रूप में अपनी मनमोहक छवि से सभी का दिल जीत लिया। आदर्श भुरकुंडा के नीचे धौड़ा निवासी बसंत करमाली और भारती करमाली के पुत्र हैं। जन्माष्टमी पर उनके कान्हा रूप में सजी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा और भुरकुंडा का कान्हा नाम दे दिया। आदर्श की भोली सूरत और सजीव कान्हा रूप को देख हर कोई उसकी तारीफ करता नहीं थक रहा है। लोग उसकी तस्वीरों को शेयर कर जन्माष्टमी की शुभक...