पटना, अप्रैल 20 -- चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैचों में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से, जबकि लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने स्टेट कोचिंग सेंटर को 5 विकेट से पराजित किया। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित व कासा पिकोला रेस्टूरेंट की ओर से प्रायोजित इस टूर्नामेंट के तहत खेले गए पहले मैच में एके क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करे हुए आदित्य (68 रन) और शुभम (57 रन) के अर्धशतकों की मदद से 25 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाये। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने आदित्य राज के 102 रन की मदद से 23.2 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बना कर मैच ...