लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने प्रदेश में दुग्ध विकास के तहत नन्द बाबा पुरस्कार के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 58 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत किए हैं। इस संबंध में दुग्ध विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में दुग्ध आयुक्त दुग्धशाला विकास विभाग को निर्देशित किया गया है कि धनराशि जिस प्रयोजन के लिए अवमुक्त की जा रही है, उसका उपयोग उसी मद में किया जाएगा। धनराशि का आहरण यथावश्यकता ही किया जाएगा। इस धनराशि का व्यय समय-समय पर निर्गत शासनादेशों-वित्तीय नियमों के आलोक में किया जाएगा। प्रदेश में दुग्ध विकास कार्यक्रम के तहत भारतीय गोवंश की गाय के दूध में वृद्धि करने के लिए कृषकों को प्रोत्साहन प्रदान के लिए नन्द बाबा पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...