लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने नन्द बाबा दुग्ध मिशन के लिए 50 करोड़ रुपये दिए हैं। दुग्ध विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। निदेशक नन्द बाबा दुग्ध मिशन को निर्देश दिया गया है कि इस योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाने वाली राशि का आकलन किया जाएगा। योजना व जिलेवार चयनित लाभार्थियों का विवरण अनुदान देने के बाद शासन को उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...