मधुबनी, अक्टूबर 29 -- लौकही,निज संवाददाता। नन्द नगर नारी में गो पूजा एवं गायों की शोभा यात्रा के साथ बुधवार से दो दिवसीय 84 वां गोपाष्टी महोत्सव शुरू हो गया। इसके उद्घाटन के मौके पर वक्ताओं ने गोसदन के समृद्ध अतीत पर विस्तार से प्रकाश डाले। इसकी बेकार पड़ी 120 एकड़ भूमि को उपयोग में लाने पर भी वक्ताओं ने बिचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद सूर्य नारायण यादव ने किया। मौके पर जिला पार्षद रामलखन यादव,बिनोद गोईत, गोसदन के सचिव विपिन बिहारी,पूर्व प्रमुख वरूण कुमार बिहारी, भवेश यादव,परमानन्द यादव,महेश यादव,श्री प्रसाद यादव आदि ने अपने बिचारों को रखा। पहले दिन की आयोजित दंगल प्रतियोगिता में नेपाल के मेवा थापा,नागालैंड के कटप्पा पहलवान,बंगाल के भूकंप उतराखंड के सलमान कुरैशी,केरल के कोवरा,काशी के शैतान सिंह,स्थानीय शंकर यादव,मो. आल...