चमोली, जून 11 -- ज्योतिर्मठ। मंदिर समिति नन्दा देवी लाता, देवरा समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने नन्दा राजजात से पहले पैनखंडा की अधिष्ठात्री देवी लाता की मां नन्दा देवी मंदिर व इसके आसपास आवश्यक बुनियादी सुविधायें जुटाने की मांग की। इस संदर्भ में बुधवार को समिति ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में लोगों ने कहा कि चली आ रही परंपरानुसार सिद्धपीठ लाता की नन्दा देवी के मंदिर में वैदिक अनुष्ठान एवं पूजा संपन्न के बाद ही जोशीमठ पैनखंडा क्षेत्र में नन्दा राजजात शुरू होती है। कहा कि होने जा रही नन्दा जात में हजारों की संख्या में भक्त लाता की मां नन्दा देवी के मंदिर में पहुंचकर पूजा- अर्चना कर मनौतियां मांगते हैं। अपने भेजे ज्ञापन के माध्यम से समिति ने जिलाधिकारी से लाता सड़क में जल्द डामरीकरण करने, ...