चमोली, नवम्बर 9 -- वर्ष 2026 में आयोजित होने जा रही हिमालयी सचल कुंभ नन्दा देवी राजजात यात्रा के पड़ावों और यात्रा मार्ग का अध्ययन कर लौटे दल का नन्दासैंण मेले में भव्य स्वागत किया गया। नन्दा देवी राजजात समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि अध्ययन यात्रा के द्वितीय चरण से लौटे दल का मेले के आयोजकों और स्थानीय जनता ने फूल मालाओं से अभिनंदन किया। इस अवसर पर दल के सभी सदस्यों को 'नन्दा गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया। नौटियाल ने बताया कि अध्ययन दल ने राजजात के सभी प्रमुख पड़ावों, कठिन हिमालयी मार्गों और पवित्र होमकुंड तक की परिस्थितियों का जायजा लिया। दल ने यात्रा के अनुभवों के आधार पर 2026 की राजजात यात्रा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने हेतु शासन व प्रशासन को प्रस्तुत किए जाने वाला एक रोड मैप भी तैयार किय...