चमोली, अगस्त 31 -- नंदानगर क्षेत्र में संभावित भूस्खलन क्षेत्र से पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। रविवार को तहसील प्रशासन चमोली की देखरेख में कुछ पशुओं को नंदानगर स्थित सुरक्षित आश्रय स्थल पर स्थानांतरित किया गया। तहसीलदार दीप्ति शिखा ने बताया कि प्रशासन द्वारा इसके लिए गौशालायें किराए पर ली जा रही है। साथ ही वहां रखे गए पशुओं के लिए चारे और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रहीं हैं, ताकि पशुपालकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। बीते शुक्रवार को नंदानगर क्षेत्र के कुंतरी लग्गा फाली मोहल्ले में भू-धंसाव के कारण दुकान ,भवन और गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई थी, जबकि 16 आवासीय भवन खतरे की जद में आए हैं। प्रशासन प्रभावित क्षेत्र में अपनी निगरानी लगातार बनाये हुए हैं। जिलाधिकारी ने डाक्टर तिव...