चमोली, नवम्बर 23 -- 2026 में आयोजित होने वाली हिमालयी सचल महाकुंभ नन्दादेवी राजजात के यात्रा मार्गों और पडावों में सौर ऊर्जा आधारित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग उठी है। नन्दादेवी राजजात समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर यात्रा मार्ग, पडाव तथा आसपास के गांवों में कुल 20 हजार सोलर लाइट लगाने की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है। समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल ने बताया कि नन्दादेवी राजजात विश्व की सबसे लंबी और कठिनतम धार्मिक यात्राओं में से एक है, जो गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों के दुर्गम मार्गों व ऊंचे हिमालयी पडावों से होकर गुजरती है। ऐसे में दूरस्थ स्थानों पर रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी उपलब्ध कराना आवश्यक है, ताकि श्रद्धालुओं, दलों और सेवा समितियों को सुरक्षित एवं सुचारु रूप से यात्रा सम्पन्न कराने में मदद म...