छपरा, जून 17 -- छपरा, हिंदुस्तान संवाददाता। नन्दलाल सिंह महाविद्यालय के स्नातक में नामांकित करीब सौ से अधिक छात्र-छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हुए थे लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित दिखाया गया है। स्नातक सत्र 2020-23 के तृतीय खंड के ऑनर्स के सभी पेपर में परीक्षार्थी परीक्षा दिये हैं और अपना अटेंडेंस शीट भी बनाया है लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में सभी को अनुपस्थित दिखाया गया है। महाविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को सुधार के लिए विश्वविद्यालय को कई पत्र लिखे गए हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि हम लोग कई लिखित शिकायत के आवेदन महाविद्यालय व विश्वविद्यालय को लिख चुके हैं लेकिन परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ियों को अभी तक सुधार नहीं गया है। महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के आगे का...