लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नन्दबाबा दुग्ध मिशन पोर्टल तैयार करने एवं उसके संचालन के लिए नन्दबाबा दुग्ध मिशन एवं इण्डियन बैंक के बीच सोमवार को एमओयू किया गया। यह द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर सरकार की तरफ से दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र तथा इण्डियन बैंक के जोनल मैनेजर पंकज कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि नन्दबाबा दुग्ध मिशन का पोर्टल तैयार होने से मिशन की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने, प्राप्त आवेदन पत्रों से प्रत्येक जिले में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन तथा लाभार्थियों को अनुदान पोर्टल से डीबीटी के माध्यम से भुगतान होगा। पोर्टल से पारदर्शी व्यवस्था कि तहत आवेदन, चयन तथा अनुदान की धनराशि त्वारित गति से अवमुक्...