बिजनौर, जनवरी 15 -- नगीना। नगीना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर खुर्द में प्राचीन सिद्ध पीठ नंदलाल देवता मंदिर में बीते सोमवार से हनुमान जी की मूर्ति के चारों ओर कुत्ता परिक्रमा कर रहा था। अचानक ही वह शेरों वाली माता की मूर्ती की भी परिक्रमा करने लगा। जिससे वहां मौजूद भक्त जनों की आस्था ज्यादा बढ़ गई। गुरुवार को कुत्ते ने मां शेरो वाली की परिक्रमा शुरु कर दी है। जो सिलसिला दोपहर 2 बजे तक चलता रहा। जोकि नगीना और आस पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरे दिन परिक्रमा को देखने वालों का तांता लगा रहा। कुत्ते की परिक्रमा को देखने और जांच के लिए डॉक्टर भी आया। डाक्टर ने कुत्ते को बिस्कुट भी खिलाने का प्रयास किया। लेकिन उसने नहीं खाया,और कुत्ता परिक्रमा करता रहा। कुत्ते की परिक्रमा देखने और जायज़ा लेने के लिए नगीना थाना प्रभारी अवनीत मान भी ...