दरभंगा, अगस्त 9 -- केवटी। बिहार सरकार ने केवटी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए बड़ी सौगात दी है। ननौरा से मोहम्मदपुर तक की सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए 25.55 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। यह जानकारी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने दी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत की गई है। इसके तहत कुल 6.84 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण होगा। वर्तमान में यह सड़क बहुत संकरी है। इससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। चौड़ीकरण के बाद यह सड़क स्थानीय जनता के लिए अधिक सुरक्षित और सुगम बनेगी। चौड़ीकरण के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। डॉ. झा ने बताया कि पिछले दो दशकों में बिहार की सड़कों की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। कहा कि इस सड़क का चौड़ीकरण करवाने के लिए मैं लगातार विभाग के मंत्री से संपर्क में ...