नवादा, जुलाई 21 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद में शामिल हुए ननौरा में नल-जल की समस्या बेहद संकटपूर्ण है। ननौरा नल-जल की सुविधा से शत-प्रतिशत वंचित है। यह समस्या पेयजल की किल्लत का कारण बनी हुई है। शहर के वार्ड नंबर 26 में स्थित ननौरा समेत खेमचंद बिगहा, भगवंत बिगहा आदि प्रमुख मोहल्ले भी समान रूप से कम या अधिक नल-जल की समस्या झेल रहे हैं। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल इस वार्ड में बस 50 फीसदी की कारगर कही जा सकती है। शेष आधे वार्ड में भी इसकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पेयजल की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने के कारण पेयजल की परेशानी से दो-चार होने को वार्डवासी बाध्य हैं। पेयजल का संकट दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। वार्ड स्थित परेशानी का सबब तो यह है कि पेयजल की समस्या इस गर्मी में और भी विकराल हो कर रह गयी है। मुश्किल...