शामली, मई 14 -- मुकदमे में वांछित को गिरफ्तार करने मंटी हसनपुर आयी ननौता पुलिस के साथ परिजनों ने तीखी झड़प एवं धक्का मुक्की कर आरोपी को छुड़ा लिया। ननौता पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना नानौता जिला सहारनपुर के एसआई लोकेश कुमार ने थाने में तहरीर दी कि थाना नानौता में मारपीट आपराधिक धमकी मामले में एक मुकदमा पंजीकृत है, जिसमें आरोपी कपिल पुत्र बलेन्द्र निवासी ग्राम मन्टी हसनपुर थाना थानाभवन मुकदमें वाछित चल रहा है। सोमवार की शाम लगभग करीब साढ़े चार बजे एसआई लोकेश कुमार, एसआई धीरज सिह, विजेन्द्र पाल पुलिस टीम अनुज कुमार, मोहसीन खान, सचिन कुमार, पायल, अनुज कुमार, हरिभान, अरविन्द कुमार आरोपी युवक को गिरफ्तार करने ग्राम मन्टी हसनपुर थाना थानाभवन आकर दबिश दी। आरोप है कि आरो...