देहरादून, सितम्बर 22 -- रायपुर क्षेत्र के ननूरखेड़ा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बना योगा पार्क बदहाल हो गया है। यहां पर लाखों रुपये के उपकरण खराब हो रहे हैं, लंबी लंबी घास उग आई है। जिम के ये उपकरण किसी काम नहीं आ रहे हैं। संयुक्त नागरिक संगठन के एसपी नौटियाल ने इस पर चिंता जताई और इसे सार्वजनिक फंड का दुरुपयोग बताया। संगठन के महासचिव सुशील त्यागी ने बताया कि इसकी शिकायत स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार से की गई है। आयोग्य मंदिर में पर्याप्त इलाज एवं समय पर स्टाफ की उपस्थिति की भी मांग उठाई गई है। उधर, विभाग की ओर से जानकारी में सामने आया है कि ये जिम लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को योगा पार्क के रूप में स्थापित किए गए थे। लेकिन देखरेख के अभाव में खराब हो रहे हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि करीब छह साल पहले डीजी हेल्थ की तरफ से इन्हें लग...