पीलीभीत, फरवरी 1 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका की रहने वाली रहनुमा का विवाह बरेली जनपद के मोहल्ला बाकरगंज निवासी अब्दुल कादिर के साथ हुआ था। 8 माह पहले युवक और उसके परिजनों ने मारपीट कर तीन बच्चे छीन कर दो बच्चों के साथ उसको घर से निकाल दिया था। तब से वह अपने मायके में ही रह रही है। 29 जनवरी को अब्दुल कादिर अपने पिता साबिर शाह के अलावा रेहाना, जाबिर सहित अन्य लोगों के साथ ससुराल पहुंचा। इसके बाद जबरन दोनों बच्चों को अपने साथ ले जाने लगा। विवाहिता के भाई अकील शाह ने बच्चों के साथ बहन को भी ले जाने की बात कही तो आरोपी विवाहिता को साथ न ले जाने की बात कह कर गालियां देने लगे। विरोध करने पर सभी आग बबूला होकर डंडे और धारधार हथियार से हमलावर हो गए। पिटाई से अकील के सिर पर गंभीर चोट आई है। बचाने आई मां सहित परिवार के लोग भी घायल हो गए। पड़ोसियों...