भभुआ, अप्रैल 29 -- (पेज चार) भगवानपुर। ननिहाल से अपने गांव जाने के दौरान रास्ते से एक किशोर गायब हो गया। किशोर के नाना भगवानपुर निवासी रामेश्वर श्रीवास्तव उर्फ बंगा लाल ने थाने में अपनी नाती के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज़ कराई है। लापता 15 वर्षीय सोहन कुमार चैनपुर थाना क्षेत के चंदा (चंदा-केवां) गांव निवासी संजय लाल श्रीवास्तव का पुत्र है। आवेदन में लिखा है कि सोहन 27 अप्रैल को यहां से अपने गांव के लिए निकला था। लेकिन, वह घर नहीं पहुंच सका। उसकी काफी खोजबीन की गई। उसके मामा अजय लाल श्रीवास्तव ने बताया कि भगवानपुर थाना चौक के सीसीटीवी का फुटेज देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सनहा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की गई है। छात्रा के गायब मामले में महिला को पकड़ा चैनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 अप्रैल को कोचिंग करने आई दसव...