पीलीभीत, जून 14 -- बरखेड़ा, संवाददाता। नहिहाल से आने के कुछ ही देर बाद किशोरी ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इस दौरान परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था। पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव पतरासा कुंवरपुर निवासी सूरज ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बहन धर्मवती दहगला गांव स्थित नहिहाल गई हुई थी। गुरुवार को वह और उसका छोटा भाई भट्टे पर मजदूरी करने गए थे। घर पर कोई नहीं थी। उनकी गैर मौजूदगी में बहन धर्मवती दोपहर में ननिहाल से लौट आई थी। इसके बाद दरवाजा बंद करने के बाद आंगन में बने सरिया के जाल से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। करीब पौने छह बजे वह घर पहुंचा तो बहन को फंदे पर लटका देख होश उड़ गए। उसे फंदे से उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना ग्रामीणों ...