आगरा, मई 20 -- अमांपुर क्षेत्र के बाबूपुर खुश्करी गांव में ननिहाल में एक विवाहित की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घटना से संबंधित साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक बाबूपुर खुश्करी गांव में एक विवाहित की मौत की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय ममता पत्नी अतेंद्र निवासी निधौली कला एटा के रूप में हुई। मृतका के चाचा चोब सिंह ने बताया कि उनके भाई सर्वेश निवासी सुल्तानपुर सोरों ने अपनी बेटी ममता का विवाह 2017 में अतेंद्र निवासी निधौली कला के साथ किया था। ममता के एक बेटा एक बेटी हैं, जो कि...