मुरादाबाद, जून 27 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ननिहाल में रह रही किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। नानी ने अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र निवासी युवक पर बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। थाना सिविल लाइंस के हरथला चौकी क्षेत्र निवासी वृद्धा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आए दिन बीमार रहती है। इसी कारण 15 दिन से हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर निवासी अपनी 17 वर्षीय धेवती को देखभाल के लिए बुला लाई थी। वृद्धा के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे धेवती मेडिकल स्टोर से दवाई लाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसके बाद से वापस नहीं लौटी। आसपास काफी तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। वृद्धा के अनुसार उसी दिन शाम करीब चार बजे एक अंजान नंबर से कॉल आया, जिसमें धेवती ने बताया कि वह अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के ढकिया खादर निव...