समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- उजियारपुर। प्रखंड के मालती स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई करने वाले अर्जुन कुमार ने कम्युनिटी स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) का पद हासिल किया है। उसके चयन होने पर जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कल्याणपुर प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर निवासी अशोक महतो व रेखा देवी का पुत्र अर्जुन अपने परिवार की गरीबी के कारण उजियारपुर के मालती में अपने मामा संजय चौधरी के संरक्षण में रहकर अपनी शिक्षा पूरी किया। वह श्रीकृष्ण हाईस्कूल जितवारपुर से मैट्रिक व आरएसबी प्लस-टू स्कूल समस्तीपुर से इंटर उतीर्ण कर के चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स किया। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित परीक्षा में सीएचओ पद पर चयन कर लिया गया। उसकी सफलता पर मामा संजय चौधरी, पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद...