बांदा, मई 10 -- बांदा। संवाददाता बचपन से ननिहाल में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब घर के लोग उठे, तब घटना की जानकारी हुई। युवक के खुदकुशी की वजह घरवाले स्पष्ट नहीं कर पाए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिंसडा थानाक्षेत्र के लोधनपुरवा निवासी 20 वर्षीय दीपक राजपूत बचपन से शहर कोतवाली क्षेत्र के लोधौरा गांव में अपने मामा बच्चा के यहां रहता था। शुक्रवार रात छप्पर की धन्नी के सहारे दुपट्टा का फंदा बना फांसी लगा ली। सुबह लोगों की नींद खुली। उसे फंदे लटकता देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम प्रधान हरिशंकर राजपूत ने बताया कि उसकी मां किसी दूसरे के साथ चली गई थी। बचपन से दीपक अपने बड़ा भाई और बहन के साथ मामा के यहां रहत...