बांदा, जुलाई 23 -- बांदा। संवाददाता ननिहाल में मासूम खेलने के दौरान तालाब में डूब गई। डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिसंडा थानाक्षेत्र के बिलगांव के बहोरवापुरवा निवासी गुल्ही देवी पत्नी मुन्ना यादव चार साल से अपनी पांच वर्षीय बेटी प्रीति यादव के साथ अपने मायके बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टीकामऊ गांव में रह रही थी। मंगलवार दोपहर प्रीति घर के बाहर खेल रही थी। खेलते खेलते घर से दस मीटर दूर तालाब तक पहुंच गई। पैर फिसल जाने से वह तालाब में डूब गई। प्रीति काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन की गई। लेकिन पता नहीं चला। काफी देर बाद परिजन तालाब पहुंचे। प्रीति पानी में उतराती मिली। परिजनों ने पानी से बाहर निकाला। जीवित होने की संभावना में पीएचसी बिंसडा ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत...