अंबेडकर नगर, मई 15 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र में स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई करने वाली युवती को एक युवक बहला फुसलाकर अपहृत कर ले गया। अपहृता की मां की तहरीर पर पुलिस अभियोग पंजीकृत कर बरामदगी में जुट गई है। टांडा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही एक युवती के ननिहाल वाले बुधवार को एक मांगलिक कार्यक्रम में व्यस्त थे। उसी समय विनय निषाद पुत्र राम भुआल निषाद निवासी मोहल्ला हयातगंज टांडा उसे अपहृत कर फरार हो गया। घटना के करीब आधे घंटे बाद युवती के परिजनों को जानकारी हुई। अपहृता की मां की तहरीर पर पुलिस ने विनय निषाद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर युवती की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...