बदायूं, सितम्बर 1 -- नानी के घर रह रहे तीन साल के मासूम की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के भसुंधरा गांव का है। कासगंज जिले के सिंदरपुर वैश्य के कादरगंज की रहने वाली फरहाना अपने तीन साल के बेटे फराद पुत्र इस्माइल के साथ पिछले एक साल से अपने मायके भसुंधरा गांव में अपने पिता शकील के पास रह रही थी। रविवार को फराद खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गया और उसमें गिरकर डूब गया। काफी देर तक जब वह घर में दिखाई नहीं दिया तो परिवार के लोगों ने इधर-उधर तलाश की। इस दौरान फराद का शव तालाब में उतराता दिखाई दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने तालाब से फराद को बाहर निकालकर म्याऊं सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित...