फिरोजाबाद, जून 18 -- जनपद के थाना नारखी के बछगांव में हाथरस से अपनी ननिहाल आई आठ साल की बिटिया की पड़ोसियों ने हत्या कर दी। शव को भूसे के नीचे दबा दिया और ऊपर से ईंटें रख दीं। 24 घंटे से गायब बेटी को खोजने के लिए पूरा परिवार लग गया और जब पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बालिका का शव पड़ोसी के घर से बरामद किया गया। पड़ोसी परिवार के चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिवार ने दुष्कर्म की आशंका भी व्यक्त की है। संध्या गुप्ता (8) पुत्री विष्णु गुप्ता निवासी महौखास थाना हाथरस जंक्शन 27 मई को अपनी ननिहाल फिरोजाबाद के थाना नारखी के बछगांव में आई थी। संध्या खेलते खेलते 17 जून को लापता हो गई। नाना सुखदेव गुप्ता हलवाई का काम करते हैं। संध्या के लापता होने के...