सुल्तानपुर, जुलाई 5 -- मोतिगरपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के चौरे गांव में एक घर में अपना ननिहाल बताकर रात में रुकी महिला के सुबह मृत मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का शिनाख्त करने में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के चौरे गांव निवासी पुरबहा पत्नी स्व. सुरजू निषाद के घर शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला पहुंची। महिला ने खुद का नाम सूरसती बताते हुए कहा कि यह उसका ननिहाल है। पुरबहा के अनुसार, उससे जब भोजन के लिए पूछा तो महिला ने मना कर दिया और केवल लेटने की इच्छा जताई। इसके बाद घरवालों ने उसे चारपाई पर बिस्तर लगाकर लिटा दिया। शनिवार सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठी तो घरवालों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पास जाकर देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, इस पर...