बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- हाई कोर्ट के जज सत्यवीर सिंह परिवार सहित शनिवार को अपनी ननिहाल डिबाई के गांव औरंगाबाद कसेर स्थित पूर्व जिला जज रमेश चंद दिवाकर के आवास पर पहुंचे जहां उनका फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम हाई कोर्ट के जज सतवीर सिंह ने परिवार सहित गांव स्थित दुर्गा धाम हनुमान मंदिर में मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। तदुपरांत ढोल नगाड़ों के बीच हाई कोर्ट के जज सतवीर सिंह व उनके परिवार का का पूर्व जिला रमेश चंद्र दिवाकर ने परिवार सहित एव ग्राम वासियों ने उनका फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में गायत्री देवी, सीजीएम नरेश कुमार दिवाकर, सीजी एम अवधेश कुमार दिवाकर,एडीजे हरकेश सिंह, बीपी सिंह रीडर, जज अखिल निझावन, एसीजेएम विकास चौधरी, देवेश दिवाकर एडवोकेट...