बुलंदशहर, अप्रैल 10 -- देर शाम अपने पैतृक गांव बरवाला से बिहार राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान करीब 8 किलोमीटर दूर बसी बांगर स्थित अपने आवास पर पहुंचे। देर रात तक वहां मिलने वालों का तांता लगा रहा। वहीं पर आरिफ मौहम्मद खान ने रात्रि विश्राम किया। गुरुवार सुबह बिहार राज्यपाल को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई। ततपश्चात आरिफ मौहम्मद खान बसी बांगर अपनी ननिहाल के परिवारों में पहुंचे। गांव के लोगों से आरिफ मौहम्मद खान बहुत आत्मीयता के साथ मुलाकात की। बसी बांगर निवासी शब्बू खान ने बताया कि आरिफ मौहम्मद ने खान बसी बांगर में प्राथमिक शिक्षा के दौरान पूरा बचपन बिताया है। इसलिये यहां के लोगों से उन्हें विशेष लगाव है। बसी दौरे के बाद राज्यपाल जहांगीराबाद होते हुए बुलन्दशहर के लिये रवाना हो गये। इस मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राफे मौहम्मद खान, शब्...