खगडि़या, अगस्त 21 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल के पौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौगा के कोसी नदी घाट पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मूर्ति विसर्जन करने के दौरान एक युवक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नही चल सका है। घटना मंगलवार की शाम की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोसी नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान ननिहाल आए भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरसंडी गांव के रहने वाले बबलू मंडल के 27 वर्षीय पुत्र राम कृष्ण कुमार कोसी नदी में लापता हो गया है। जो कृष्ण प्रतिमा विसर्जन करने नदी में गया था। लापता युवक का लौंगा गांव में ननिहाल है। कृष्णा जन्माष्टमी का मेला देखने अपने ननिहाल गांव आया था। बलतारा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य राय बहादुर सिंह का भांजा बताया जा रहा है। घटना के बाद लापता युवक के परिजनों का रो-रोकर बु...