सिद्धार्थ, जुलाई 5 -- सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के लुचुईयां गावं के टोला नरौड़ा के उत्तर पोखरे में एक छः वर्षीय मासूम के पोखरा में डूब जाने से मौत हो गयी। मासूम बच्चे का नाम पीयूष पुत्र रिंकू शर्मा है। वह सदर थाना क्षेत्र के मधुकरपुर का रहने वाला था। वह अपने ननिहाल नरौड़ा परिवार के साथ आया हुआ था। नरौड़ा निवासी छेदी शर्मा का मासूम पोता घर से अचानक गायब हो गया था। ग्रामीणों व परिवार के लोगों ने बहुत खोजबीन की। सोशल मीडिया पर भी बच्चे के गायब होने की सूचना वायरल हुई। गांव समेत आस-पास के गांव व क्षेत्र में खोजबीन किए लेकिन पूरी रात पीयूष नहीं मिला। दूसरे दिन दोबारा खोजबीन के दौरान गांव के उत्तर स्थित पोखरे में उसका शव उतरता हुआ मिला। प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मासूम की पोखरे में डूबने से मौत हुई है। शव को ...