खगडि़या, जुलाई 26 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी नगर पंचायत के वार्ड 10 खुटिया रिटायर रेलवे लाइन के पास स्नान के दौरान शुक्रवार को एक बालक की डूबकर मौत हो गई। मृतक भागलपुर जिले के नवगछिया थानान्तर्गत तुलसीपुर गांव निवासी विभाष यादव का नौ वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अविनाश चार-पांच अन्य बच्चों के साथ स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर उसकी मौत हो गई। वही लोगों ने उसके साथ डूब रहे दो अन्य बच्चों को सुरक्षित गड्ढे से बाहर निकाल लिया। काफी मशक्कत के बाद जब तक उसे बाहर निकाला गया उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद आनन फानन में उसे मानसी सीएचसी परिजनों द्वारा ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने भी जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। खुटिया निवासी उसका मामा दयानंद यादव ने बताया...