गौरीगंज, मई 16 -- शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में आई युवती से बुधवार की देर रात दुष्कर्म की घटना हुई। जिसकी जानकारी होने के बाद पीड़िता के परिजन आक्रोशित हो उठे और आरोपी को पकड़ने पहुंचे। जिस पर दोनों पक्षों के बीच तीखी कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दुष्कर्म के आरोपी को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। गुरुवार को दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। दुष्कर्म पीड़िता के मामा के लड़के ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बुधवार की रात गांव के...