संभल, अक्टूबर 31 -- हयातनगर में गुरुवार शाम ननिहाल आई एक नौ वर्षीय बच्ची की बाइक की टक्कर लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक लेकर भाग रहे युवक को लोगों ने पीछा कर सदर कोतवाली क्षेत्र में पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार को हयातनगर थाना पुलिस को सौंप दिया। ननिहाल आई बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अमरोहा जिले में सैदनगली थानाक्षेत्र के गांव मेहंदीपुर निवासी प्रमोद कुमार की 9 वर्षीय बेटी कनक भैयादूज के पर्व पर मां रेनू के साथ हयातनगर में मामा के घर आई थी। गुरुवार शाम को मामा सुनील कुमार की पत्नी अपने मायके जा रही थी। परिवार की महिलाएं व अन्य लोग बहू को विदा करने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान बहजोई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़ी बच्ची कनक को रौंद दिया। हादसे में कनक गंभीर रूप से घ...