अमरोहा, जून 27 -- ननिहाल आई कक्षा दो की छात्रा पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोलकर गंभीर घायल कर दिया। खून से लथपथ छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। छात्रा को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के मोहल्ला कायस्थान निवासी उमेश सैनी की छह वर्षीय बेटी क्षेत्र के गांव अगापुर उर्फ याकूबपुर निवासी अपने नाना नन्हे सैनी के घर गई थी। वह नाना के साथ गुरुवार सुबह खेत पर गई थी। रिया जहां खेत पर खेल रही थी तो वहीं नन्हे कुछ ही दूरी पर काम कर रहा था। इसी बीच वहां पहुंचे कुत्तों के झुंड ने रिया को अकेला देख हमला बोल दिया। रिया गंभीर घायल हो गई। नन्हे ने किसी तरह कुत्तों को वहां से भगाया। जानकारी पर अन्य परिजन भी खेत पर पहुंच गए। रिया को निजी अस्पताल ले जाया गय...