सिमडेगा, फरवरी 20 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के द्वारा बुधवार को जुलुस निकाला गया। प्रखंड के गिनीकेरा जयपाल बगीचा से दल के जिला प्रभारी शिवचंद मांझी के नेतृत्व में जुलूस प्रदर्शन आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सहारा इंडिया सहित सभी ननबैंकिंग में लोगों के जमा मेहनत के पैसे को सूद समेत भुगतान कराने की मांग की गई। कार्यक्रम में मनरेगा मजदूर यूनियन के केंद्रीय प्रभारी नील जस्टिन बेक ने कहा की सभी ननबैंकिंग में जमा पैसे की भुगतान नहीं कर केंद्र व राज्य सरकार निवेशकों के साथ अन्याय कर रही है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बेक ने जल्द भुगतान की मांग को लेकर बजट सत्र के दौरान 19 मार्च को रांची में आयोजित विधानसभा मार्च में प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में ...