सिमडेगा, फरवरी 22 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जसोन कंडुलना ने की। बैठक में केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सहारा इंडिया सहित अन्य सभी ननबैंकिंग में जमा पैसे की भुगतान के लिए गंभीर हो नहीं तो आंदोलन के सिवाय दूसरा रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर किसान व मेहनतकश दुकानदारों के पैसे लेकर विभिन्न ननबैंकिंग कंपनियां क्षेत्र से भाग गए और सरकार चुप्पी साधे बैठी है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री सिंह ने 19 मार्च को आयोजित विधानसभा मार्च में सैकड़ो की संख्या में रांची आने की अपील लोगों से की। केंद्रीय नेता नील जस्टिन बेक ने कहा कि डूबे हुए पैसे निकालने के लिए गांव-गांव में संगठित होने की जरूरत है। कार्यक्रम में शिवचंद मां...